IND vs AFG: रोहित शर्मा ने खोया अपना आपा, शुभमन गिल को सुनाई खरी-खोटी
भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान के साथ अपने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में शाम सात बजे खेलने के उतरी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 14 महीने से अधिक समय के बाद टी20 में रोहित शर्मा की वापसी थोड़ी खराब रही क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 मैच के दौरान सिर्फ दो गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर रन आउट हो गए. जिसके साथ हीं रोहित शर्मा अफगानिस्तान टीम के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा इस मौके पर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मैदान पर सुना दिया. दरअसल बात ये थी कि रोहित शर्मा अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की फुल लेंथ गेंद को ऑफ साइड की ओर मारा और एक रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि इस मैच के लिए उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल गेंद देख रहे थे और दूसरे छोर पर क्रीज नहीं छोड़ रहे थे. एक भयानक मिश्रण तब हुआ जब रोहित और शुभमन दोनों नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे, तभी विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने रोहित शर्मा को आउट करने के लिए बेल्स उड़ा दी.
ये चीजें होती हैं: रोहित
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित से जब इस बात (रन-आउट पर) के बारे में पूछा गया, तब रोहित ने कहा, ‘ ये चीजें होती हैं जब ऐसा होता है तो आप निराश महसूस करते हैं, आप मैदान में रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. हमने गेम जीत लिया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें.
भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त
भारतीय टीम ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता. सबसे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 20 ओवरों में 158 रन पर रोक दिया और बाद में शिवम दुबे के नाबाद 60 रन की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की तरफ से शुभमन (23), तिलक वर्मा (26), जितेश (31), रिंकू सिंह (16 नाबाद) ने छोटी-छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेली.
हम कुछ और चीजें ट्राई करना चाहेंगे: कप्तान
रोहित ने कहा, ‘अगले टी20 में हम कुछ और चीजें ट्राई करना चाहेंगे. मैं चाहूंगा कि हमारे गेंदबाज कुछ और चीज़ें ट्राय करें. जैसा कि वाशिंगटन ने आज के मैच में 19वां ओवर फेंका था. इसी तरह से हम कुछ अलग चीज़ें करना चाहेंगे.’
शिवम दूबे ने जड़ा अपना दूसरा इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक
6⃣,4⃣ and Shivam Dube wraps the chase in style 🙌#TeamIndia win by 6 wickets and take a 1-0 lead in the T20I series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @IamShivamDube pic.twitter.com/4giZma4f1u
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
शिवम दूबे ने इस मैच में 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया और यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक रहा. इस मैच में उन्होंने 40 गेंद खेलते हुए दो छक्के और पांच चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
14 महीने के अंतराल के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी रन नहीं निकाल पाया, बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शून्य पर आउट हो गए. ये पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ शून्य पर अपना विकेट गंवाया हो. रोहित के साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ रन भागने के दौरान वह हिचकिचा गए और दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए. आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा अफगानिस्तान टीम के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान भी बन गए.
मोहम्मद नबी के बल्ले से आए रन
अफगानिस्तान की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने टीम के लिए 23 रन जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुल्लाह उमरजोई ने 29 रन बनाए. भारत की तरफ से पहली पारी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 सफलता हासिल की जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में नौ रन देते हुए एक सफलता हासिल की.
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. कोई खास वजह नहीं है. पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता. 3 मैचों से बहुत कुछ हासिल करना है. विश्व कप के कारण हमारे पास बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं है. आईपीएल है. लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है और हम कुछ चीजें हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैंने राहुल भाई से आगे के संयोजन के संबंध में बातचीत की और एक समूह के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है, हम वही करने की कोशिश करेंगे. लेकिन जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है. संजू सैमसन, आवेश, यशस्वी और कुलदीप चूक गए.