बिहार में ATM काटकर चोरी किए 23.50 लाख रुपये, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मामला

हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बेखौफ चोरों ने गुरुवार को तड़के एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 23.50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि चोरी कर फरार हो गए.

इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरैनिया शाखा के पास की है. बैंक की शाखा के नीचे ही एटीएम है. पुलिस सीसीटीवी से फुटेज खंगाल रही है.

घटना की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारियों ने जांच की और मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि बरामद कर ली जाएगी. मामले की जांच और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गुरुवार की तड़के सुबह चार बजे एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर घटना को वारदात दिया है. एटीएम (ATM Machine) में रखे साढ़े 23 लाख से अधिक रुपये चोरों ने निकाल लिए है.

बैंक की ओर से एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी की फुटेज (CCTV footage) को खंगालने के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है. दूसरी ओर एसपी स्वर्ण प्रभात (SP Swarn Prabhat) ने एटीएम से कैश चोरी की वारदात होने पर गंभीरता से लिया है.

और एसडीपीओ हथुआ के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने गोपालगंज के अलावा छपरा और वैशाली में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *