दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान 23,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला : कर्नाटक मंत्री

बेंगलुरु, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने बुधवार को कहा कि विश्व आर्थिक मंच के डावोस शिखर सम्मेलन के दौरान कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रभावशाली निवेश को सफलतापूर्वक आकर्षित करने में सक्षम रहा।

डावोस में कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले पाटिल ने बेंगलुरु के विधान सौधा सम्मेलन हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ”हमारा प्रतिनिधिमंडल नेस्ले, एचपी, एचसीएल, वोल्वो ग्रुप, आईकेईए, सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, हिताची और अन्य जैसे वैश्विक उद्योग जगत के लीडर्स के साथ 50 से ज्यादा रणनीतिक बैठकों में शामिल हुआ। वेब वर्क्स ने बेंगलुरु में 100 मेगावाट का डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का वादा किया है, जिसमें 1,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर है।”

उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल स्किल डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है, जबकि हिताची ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

पाटिल ने कहा, ”कई कंपनियों ने उत्तरी कर्नाटक में परिचालन शुरू करने में भी रुचि व्यक्त की है। विजयपुर, हुबली-धारवाड़, बेलगाम और अन्य क्षेत्रों में समान औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की पहल चल रही है।”

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *