गर्म पानी के लिए चलाते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो जाएगी बड़ी मुसीबत
सर्दी के मौसम में अगर गर्म पानी न हो तो बड़ी दिक्कत रहती है. नहाने के लिए हो या बर्तन धोने के लिए अगर कड़कड़ाती ठंड में गर्मागर्म पानी मिल जाए तो आधा काम तो वैसे ही आसान लगता है. कुछ लोगों के घरों में तो गीज़र होता है, लेकिन बहुत से लोग अभी भी ऐसे हैं जो कि गर्म पानी के लिए हीटिंग रॉड यूज़ करते हैं.
अगर आप हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. इनमें कुछ बातें ऐसी हैं जिसपर अगर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी मुश्किल हो सकती है.सबसे पहले तो एक बात का खास ख्याल रखने की ज़रूरत कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लोकल कंपनी का खरीदने से बचना चाहिए. ब्रांड के सामान में सेफ्टी की गारंटी रहती है, वहीं लोकल सामान में कई तरह के सिक्योरिटी का खतरा रहता है.
पहले न करें ऑन: कई लोग ऐसे हैं जो पानी गर्म करने की जल्दी में हीटिंग रॉड को पहले से ऑन कर लेते हैं, और फिर उसे बालटी में डालते हैं. लेकिन ये बहुत बड़ी गलती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे करंट लगने का खतरा रहता है. सेफ्टी को लेकर हमेशा ये सलाह दी जाती है कि पानी गर्म करने से पहले सबसे पहले रॉड को पानी भरे हुए बालटी में डालें, फिर इसे ऑन करें.
पुराने हीटिंग रॉड की लाइफ काफी ज़्यादा होती है. ये जल्दी खराब नहीं होते हैं, और यही वजह है कि सालों इस्तेमाल करने के बाद इसकी देखभाल और भी ज़रूरी हो जाती है. अगर हीटिंग रॉड बहुत पुराना हो गया है तो करंट लगने का खतरा तो रहता ही है, साथ ही इसपर सफेद परत जम जाती है और फिर ये बिजली भी ज़्यादा खाने लगता है.