रियान पराग की तूफानी पारी के बावजूद टीम हारी, RCB के बल्लेबाज का जबरदस्त नाबाद शतक, संजू सैमसन हुए फ्लॉप
Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड का समापन आज हुआ और चौथे दिन शेष नौ मुकाबले खत्म हुए। कुछ टीमों को बड़ी जीत मिली, तो कुछ को बड़े अंतर से हार भी झेलनी पड़ी, जबकि खराब रोशनी के कारण कई मैच ड्रॉ भी हुए। प्रमुख खिलाड़ियों में असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने 54 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ 15 रन बना पाए। वहीं, गोवा के सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने बेहतरीन शतक जड़ा।
झारखंड के 316 के जवाब में सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 473/8 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के रवि चौहान (158) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।एलिट, ग्रुप बीआंध्रा के द्वारा दिए गए 363 के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम अपनी दूसरी पारी में 190 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई और 172 रनों से हार झेली। आंध्रा के कप्तान रिकी भुई (24 और 125) प्लेयर ऑफ द मैच बने।बंगाल की पहली पारी के जवाब में छत्तीसगढ़ ने 214/6 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। बंगाल के अभिषेक पोरेल (114) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुंबई के खिलाफ 327 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की टीम 94 पर सिमट गई और 232 रनों से मुकाबला हार गई। कप्तान संजू सैमसन ने 15* रन बनाये। वहीं शम्स मुलानी ने 5 विकेट झटके। मुंबई के मोहित अवस्थी (7/57 और 32) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच मुकाबला ड्रॉ। बिहार ने अपनी पहली पारी में 260 का स्कोर बनाया, जवाब में उत्तर प्रदेश ने 45/3 का स्कोर बनाया। बिहार के शरमन निग्रोध (87) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।एलिट, ग्रुप सीकर्नाटक और गोवा के बीच भी मुकाबला ड्रॉ रहा। अपनी दूसरी पारी में गोवा ने 282/6 का स्कोर बनाया, जिसमें सुयश प्रभुदेसाई की 143 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल 114 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।त्रिपुरा के खिलाफ पंजाब की पारी 109 पर सिमटी, जिसमें नेहाल वढेरा ने 56 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी में त्रिपुरा ने 51/2 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। त्रिपुरा के मणिसंकर (3/22) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।चंडीगढ़ और गुजरात के बीच चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल नहीं हुआ, जिससे मुकाबला ड्रॉ रहा।एलिट, ग्रुप डीओडिशा के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 149 के लक्ष्य को जम्मू एंड कश्मीर ने अब्दुल समद की 66 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।