VIDEO: मैगी का ठेला! रोड पर कच्ची मैगी बेचने निकला शख्स, लोग बोले- ‘फैक्ट्री का बचा हुआ कूड़ा!’
मैगी सिर्फ नाम नहीं इमोशन है. स्कूल-कॉलेज की कैंटीन से लेकर, पहाड़ों पर अपने प्रियजनों के साथ ट्रिप पर जाने के दौरान, लोगों ने मैगी का लुत्फ जरूर उठाया होगा. उसका पीले रंग का पैकेट दिखते ही लोगों के चेहरे खिल उठते हैं. पर क्या आपने कभी खुली हुई कच्ची मैगी बिकते देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति, ठेले पर कच्ची मैगी (Street vendor selling maggi video) बेचने निकला है. उसका ये ठेला मैगी से भरा है, पर शायद लोगों को उसके ठेले की सच्चाई पता है. इस वजह से उन्होंने उसे ट्रोल भी किया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @chatore_broothers पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स, ठेले पर कच्ची मैगी बेचता नजर आ रहा है. उसने इस ठेले पर मैगी (Man sell open packets of maggi) का पहाड़ बनाया हुआ है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “किस-किस को रात के 1 बजे वाली मैगी, किस-किस को अपनी कॉलेज की कैंटीन वाली मैगी, किस-किस को पहाड़ों वाली मैगी याद आ गई?”
मैगी का ठेला लेकर घूमता दिखा शख्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने ठेले पर खुली मैगी रखी है. वो उसे तौलकर अपने ग्राहकों को पन्नी में बेच रहा है. उसके साथ ही वो मैगी के मसाले भी पन्नी में डाल दे रहा है. ठेले पर उसने मैगी के अलावा मैक्रॉनी भी रखी हुई है. वो भी खुली है. वैसे खुली मैक्रॉनी तो अक्सर बाजारों में दिख जाती है, पर खुली मैगी कम ही नजर आ ती है. इसे देखकर सवाल ये भी उठता है कि क्या इसे खाना सुरक्षित होगा या नहीं?