SA vs BAN, T20 World Cup 2024 : हारते-हारते जीता साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश ने छुड़ा दिए पसीने

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है लेकिन हर मुकाबले में रोमांच जरूर नजर आ रहा है. न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रनों से हरा दिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 11 रनों की जरूरत थी और साउथ अफ्रीका ने केशव महाराज को स्ट्राइक पर लगाया और इस स्पिनर ने कमाल की 6 गेंद फेंकी. केशव महाराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और उन्होंने 2 विकेट हासिल कर टीम को जीत दिला दी. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने सुपर-8 राउंड में अपनी जगह भी पक्की कर ली.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को सिर्फ 11 रन चाहिए थे. लेकिन केशव महाराज ने न्यूयॉर्क की पिच पर ये भी नहीं होने दिया.

महाराज ने पहली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद पहली गेंद पर उन्होंने महदुल्लाह को एक ही रन बनाने दिया.
दूसरी गेंद पर जाकिर अली ने दो रन लिए. लॉन्ग ऑन पर एडेन मार्करम दूसरा रन नहीं बचा पाए.
तीसरी गेंद पर महाराज ने जाकिर अली को मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया. वो लॉन्ग ऑन एरिया में आउट हुए.
चौथी गेंद पर महाराज की गेंद पर रिशाद हुसैन एक ही रन बना सके.
पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश को 6 रन चाहिए थे और महमदुल्लाह ने लॉन्ग ऑ पर लंबा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर तैनात कप्तान मार्करम ने शानदार कैच लपक महमदुल्लाह को आउट कर दिया.
छठी गेंद पर मार्करम ने सिर्फ एक ही रन दिया और इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम 4 रनों से मैच जीत गई.

क्लासेन बने जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन बने, जिन्होंने 44 गेंदों पर 46 रन बनाए. क्लासेन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. उनकी इस बैटिंग की वजह से ही साउथ अफ्रीका 113 रनों तक पहुंची. इसके बाद गेंदबाजी में कागिसो रबााडा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. केशव महाराज ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. एनरिक नॉर्खिया ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश 109 रन ही बना पाया
सिर्फ 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा बांग्लादेश 20 ओवर में 109 रन ही बना पाया. तौहिद ह्रदॉय ने 34 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, महमदुल्लाह ने 20 रन बनाए लेकिन उसके टीम के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके. लिटन दास 9, शाकिब अल हसन 3 ही रन बना पाए. कप्तान शांतो ने 14 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में तंजिम हसन शाकिब ने 3 और तस्किन अहमद ने 2 विकेट हासिल किए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *