सात फेरे की चांदनी का 19 साल बाद बदला लुक, कभी टीआरपी चार्ट में चलता था सिक्का, लेटेस्ट तस्वीर देख कहेंगे- ये तो पहचान…
Saat Phere Serial Actress Keerthi Gaikwad Transformation: साल 2005 में टीवी की दुनिया में एक टीवी सीरियल छा गया. नाम था सात फेरे- सलोनी का सफर. कहानी तो एक खूबसूरत जोड़े के आसपास घूमती थी.
लेकिन एक और चेहरा था जो लाइमलाइट बटोर कर ले गया. ये चेहरा था कीर्ति गायकवाड़ केलकर का. जो सीरियल में दो किरदारों में नजर आईं एक किरदार था देविका नाहर सिंह का और दूसरा था चांदनी सिंह का. दोनों ही किरदारों को कीर्ति गायकवाड़ केलकर ने बखूबी निभाया. इस सीरियल को तकरीबन 19 साल का समय हो चुका है. इतना साल बाद अब कीर्ति गायकवाड़ केलकर कैसी दिखती हैं.
इस सवाल का जवाब है बेहद रिफ्रेशिंग और खुश मिजाज
सात फेरे के बाद कीर्ति गायकवाड़ केलकर शक्ति अस्तित्व के अहसास की, छोटी बहू, ससुराल सिमर का, इश्क में मरजावां जैसे सीरियल में नजर आईं.
कीर्ति गायकवाड़ केलकर ने अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में ओम नमः शिवाय नाम के सीरियल से की. इस सीरियल में कीर्ति गायकवाड़ ने महारानी द्रौपदी का किरदार अदा किया था. इसके अलावा वो कोई है, रात होने को है, आहत जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.