सेल शुरू! ₹3000 की छूट पर Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G, ऐसे हैं फीचर्स

सेल शुरू! ₹3000 की छूट पर Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G, ऐसे हैं फीचर्स

नए साल से पहले साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कंपनी एकसाथ दो 5G स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G लेकर आई है। लॉन्च के वक्त कहा गया था कि इनकी सेल कंपनी वेबसाइट और Flipkart पर 1 जनवरी से शुरू होगी लेकिन ये डिवाइस पहले ही उपलब्ध हो गए हैं। फ्लिपकार्ट से इन्हें डिस्काउंटेड प्रास पर खरीदा जा सकता है।

नए Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G स्मार्टफोन्स में Super AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे दमदार फीचर्स मिले हैं। इन डिवाइसेज में प्रीमियम डिजाइन के साथ 5000mAh बैटरी और Knox Vault की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा नए डिवाइसेज में सिंगल टेक, रीमास्टर, ऑब्जेक्ट इरेजर और इमेज क्लिपर जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन्स को 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G पर ऑफर्स
ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दोनों स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है। Galaxy A15 5G के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये और 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 22,499 रुपये रखी गई है। इस फोन पर SBI कार्ड्स के साथ 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रम से 18,999 रुपये और 20,999 रुपये रह जाएगी। फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

वहीं Galaxy A25 5G की कीमत 8GB+128GB बेस वेरियंट के लिए 26,999 रुपये और 8GB+256GB वेरियंट के लिए 29,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस पर SBI कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 3000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बाद दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रम से 23,999 रुपये और 26,999 रुपये रह जाएगी। यह फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और यलो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही नए डिवाइसेज में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Galaxy A15 5G csx MediaTek Dimensity 6100+ और Galaxy A25 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। Galaxy A15 5G में 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप और Galaxy A25 5G में 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आने वाले इन फोन्स में 5000mAh बैटरी दी गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *