सबसे मजबूत सैमसंग Tablet की बिक्री शुरू, 40 फीट ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा; इतनी है कीमत
सैमसंग का सबसे मजबूत टैबलेट Samsung Galaxy Tab Active 5 फाइनली अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इसे जनवरी में Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था। फिलहाल यह अमेरिकी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 को अमेरिकी बिजनेस ग्राहकों के लिए एक स्पेशल एंटरप्राइज एडिशन में पेश किया जा रहा है।
स्टैंडर्ड मॉडल (Wi-Fi) के लिए कीमत $548.99 (करीब 45,500 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 5G वेरिएंट $659 (करीब 55 हजार रुपये) में खरीदा जा सकेगा। एक टैबलेट के लिए ये काफी ज्यादा कीमतें हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इसे डेली यूज के लिए नहीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy Tab Active 5 की खासियत पर:
जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि सैमसंग ने इस टैबलेट को खासतौर से कठीन परिस्थितियों में यूज करने के लिए बनाया है। यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड है और एक प्रोटेक्टिव केस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 12 मीटर (यानी करीब 40 फीट) की ऊंचाई से गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। यह IP68 रेटिंग के साथ डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ भी है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ स्क्रैच रेजिस्टेंट भी है।