‘राम मंदिर पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी निराशाजनक’, धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर सैम पित्रोदा के दिये गये बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय लोगों की लंबे समय से इच्छा थी. जहां प्राण प्रतिष्ठा की नजदीक आ रही तारीख पूरे देश में दिव्यता, प्रसन्नता और आनंद की लहर पैदा कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में हानि, निराशा और भय की भावना पैदा कर रही है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा है – राम मंदिर और उससे जुड़े समारोहों पर सैम पित्रोदा की नाराजगी भगवान राम और हिंदुओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की पुरानी एलर्जी को दर्शाती है. उन्होंने लि्खा कि यह समझ से परे है कि कांग्रेस भारत की आत्मा, मानस और मनोदशा से पूरी तरह से अलग क्यों हो गई है?

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह

गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. पूरी अयोध्या में इस समारोह को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं.

क्या कहा था सैम पित्रोदा ने ?

सैम पित्रोदा ने कहा था कि राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी असली मुद्दा है? राम मंदिर असल मुद्दा है या महंगाई असल मुद्दा है? इसके बाद उन्होंने कहा था कि अपने धर्म का पालन करें लेकिन धर्म को राजनीति से अलग रखें. बीजेपी नेताओं ने सैम पित्रोदा के इसी बयान की कड़ी आलोचना की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *