Samsung बहुत जल्द भारत ला रहा दो किफायती स्मार्टफोन, मिलेंगे अनगिनत दमदार फीचर्स
Samsung ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी और गैलेक्सी A25 5G स्मार्टफोन को बजट गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन के तहत लॉन्च किया था। इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई दिग्गज Galaxy M14 5G और Galaxy F14 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, जिससे यह संकेत मिला कि फोन का सक्सेसर जल्द ही लॉन्च होगा।
अब अपकमिंग Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन में देखा है, जिससे संकेत मिलता है कि लॉन्च करीब है।
Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy F15 का लॉन्च जल्द
आगामी सैमसंग गैलेक्सी M15 5G और गैलेक्सी F15 5G को मॉडल नंबर SM-M156B और SM-E156B के साथ BIS सर्टिफिकेशन मिला है। बीआईएस प्रमाणन पुष्टि करता है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे।
आगामी गैलेक्सी M15 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होने की खबर है। डिवाइस को 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट करने के लिए भी तैयार किया गया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि अपकमिंग गैलेक्सी एम15 5जी और गैलेक्सी एफ15 5जी स्मार्टफोन मामूली बदलावों के साथ गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन का रीब्रांडेड होंगे।