Samsung Mobile: रिटायर हुआ आपका ये सैमसंग स्मार्टफोन! अब नहीं मिलेगा कोई भी सपोर्ट

आप भी अगर Samsung कंपनी का स्मार्टफोन चलाते हैं तो ये खबर खास आप लोगों के लिए है. सैमसंग ने ग्राहकों को झटका देते हुए तीन Galaxy A51 5G, Galaxy A41 और Galaxy M01 स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट को खत्म कर दिया है. कंपनी के सॉफ्टवेयर सपोर्ट खत्म करने से आप लोगों पर क्या होगा असर?
जो भी ग्राहक Galaxy A51 5G, Galaxy A41 या फिर Galaxy M01 इस्तेमाल कर रहे हैं, उन यूजर्स को कंपनी की तरफ से अब कोई भी फ्यूचर में सॉफ्टवेयर सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब यह भी है कि अब आपका फोन जिस भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, आपको उसी के साथ काम चलाना होगा.
Samsung Galaxy A51 5G को अप्रैल 2020 में एंड्रॉयड 10 के साथ उतारा गया है, लॉन्च के बाद इस फोन को अपडेट मिलता गया और अब ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. ठीक उसी तरह Samsung Galaxy A41 को मई 2020 में ग्राहकों के लि एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया था और लॉन्च के बाद इस फोन को अपडेट मिलने की वजह से आज ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.
Galaxy M01 को जून 2020 में लॉन्च किया गया था और इस फोन को भी एंड्रॉयड 10 के साथ लाया गया था लेकिन अब ये फोन एंड्रॉयड 12 सपोर्ट करता है. सैमसंग ने वादा किया था कि इन स्मार्टफोन्स को चार सालों तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे, अब समय पूरा होते ही इन सपोर्ट्स के लिए सपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अब ग्राहकों को अगर नया ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन चाहिए तो उन्हें अपना फोन अपग्रेड करना होगा.
सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन
सैमसंग ने हाल ही में ग्राहकों के लिए Galaxy F55 5G को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
Samsung Galaxy F55 5G Price in India
इस फोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट, इन मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 26,999 रुपये, 29,999 रुपये और 32,999 रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *