Sarfaraz Khan: आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान के पिता को गिफ्ट की SUV थार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आनंद महिंद्रा ने काले रंग की एक चमचमाती थार गिफ्ट किया है , जिसकी तस्वीर सऱफराज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. सरफराज और उनके पिता ने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा भी किया. सरफराज के टेस्ट डेब्यू के बाद महिंद्रा ने नौशाद को एक थार SUV (New Mahindra Thar SUV ) देने का वादा किया था..यह नौशाद का बलिदान ही था जिसने सरफराज को भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को साकार करने में मदद की.
कीमत 16 से 18 लाख रुपये
महिंद्र थार की कीमत 16 से 17 लाख रुपये तक है. बता दें कि महिंद्रा ने जो SUV सरफराज के पिता को गिफ्ट की है वो काले रंग की है. बता दें कि महिंद्र थार भारत में बिकने वाली सबसे बेहतरीन ऑफ रोड कार में से एक हैं. जो SUV सरफराज के पिता को दी गई है उस कार में 11 फीचर मौजूद हैं. कार में टच स्क्रीन के साथ ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ESP, सुरक्षा के लिए एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर भी हैं वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो 17 से 18 लाख में थार मार्केट में मिलती है.
टेस्ट डेब्यू में सरफराज ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में सरफराज ने दो अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया था. टेस्ट सीरीज में सरफराज ने 79.36 की स्ट्राइक रेट से से 200 रन बनाए जिसने उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी. बता दें कि सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में गजब का परफॉर्मेंस किया था जिसके बाद उन्हें टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था.