Success Story : घर गिरवी रख सोडा बिजनेस शुरू करने वाले रघुनाथ का आज 3 राज्‍यों में बज रहा डंका

साल 2020 में तेलंगाना के रहने वाले तुला रघुनाथ ने जब इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर की अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर गोली सोडा का बिजनेस करने की बात बताई तो उनके घर वाले खूब नाराज हुए. उन्‍होंने रघुनाथ को यहां तक कह दिया कि अगर उनके पास नौकरी नहीं होगी तो कोई लड़की उनसे शादी भी नहीं करेगी. लेकिन, बिजनेसमैन बनने की ठान चुके रघुनाथ ने किसी की एक न सुनी. पैसे की कमी पड़ी तो अपना घर गिरवी रख दिया. चार साल में ही अपनी मेहनत और हिम्‍मत से रघुनाथ ने लाखों रुपये महीना टर्नओवर वाला बिजनेस खड़ा कर दिया है.

तुला रघुराम आज महीने में लाखों रुपये तो कमाते ही हैं साथ ही 100 से जयादा लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. गोली सोडा का उनका ब्रांड आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बहुत फेमस है. गोली सोडा एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है. दक्षिण भारत में इसे गोली सोडा तो उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों मे‘बंटे की बोतल’तो कहीं सोडा कहा जाता है. रघुनाथ इस ड्रिंक के कई फ्लेवर बनाते हैं. आज उनका ब्रांड काफी प्रसिद्ध है और लगातार उनका बिजनेस बढ़ रहा है.

कैसे आया आइडिया?

रघुनाथ ने बचपन में खूब गोली सोडा पीया था. नौकरी करते हुए उन्‍होंने देखा की अब यह धीरे-धीरे लुप्‍त हो रहा है. वे जिस जगह नौकरी करते थे, वहां तो गोली सोडा मिलता ही नहीं था. तुला रघुनाथ ने जब अपने मित्रों से गोली सोडा का जिक्र करते वो भी इसकी तारीफ करते. इससे उन्‍हें पता चला कि अगर गोली सोडा का बिजनेस किया जाए तो यह चल सकता है, क्‍योंकि लोग अब भी इसके दीवाने हैं.

घर गिरवी रख किया पैसे का जुगाड़

रघुनाथ ने साल 2020 में 30 लाख रुपये लगाकर गोली सोडा बनाने का काम शुरू किया था. लेकिन, उनको इस रकम का इंतजाम करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. उनका कहना है कि उन्‍हें कई सोर्स से यह राशि जुटानी पड़ी. यहां तक की उन्‍हें अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था.

आसान नहीं थी राह

रघुनाथ के लिए गोली सोडा का बिजनेस करना आसान नहीं था. जिस समय नौकरी छोड़कर गोली सोडा का बिजनेस शुरू करने की सोची, उस समय वे अवविवाहित थे. जब रघुनाथ ने नौकरी छोड़कर बिजनेस करने के बारे में परिवार वालों को बताया तो उन्‍होंने उनके इस फैसले का जमकर विरोध किया. उन्‍हें इस बात का भी खतरा था कि अगर उनका बिजनेस नहीं चला और उनके पास कोई नौकरी भी नहीं होगी, तो कोई लड़की उनसे शादी नहीं करेगी. लेकिन, रघुनाथ ने किसी की एक न सुनी और अपना काम शुरू कर दिया. रघुनाथ का बिजनेस चार साल में ही गति पकड़ गया है. अब वे महीने के लाखों रुपये कमाते हैं. उनकी फैक्‍टरी से करीब 100 लोग जुड़े हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *