|

Sarkari Naukri: OSSC CGL में 586 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल

Sarkari Naukri:SSC CGL की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने CGL के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत, कुल 586 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2024 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया, भर्ती प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पदों का ब्योरा

इस भर्ती के तहत, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों का पूरा ब्योरा नीचे है-

1. इंस्पेक्टर ऑफ एण्डोनमेंट्स- 21 वेकैंसी

2. असिस्टेंट सीटी और जीएसटी ऑफिसर- 61 वेकैंसी

3. ऑडिटर- 09 वेकैंसी

4. ईस्पेक्टर ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी-15 वेकैंसी

5. जुनियर अस्सिस्टेंट- 480 वेकैंसी

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ओड़िया भाषा के साथ मध्य विद्यालय परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा इंटरनेट, ईमेल, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटा विश्लेषण और कंप्यूटर की बेहतर जानकारी होनी चाहिए.

उम्र सीमा

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 38 साल होनी चाहिए. वहीं सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.

भर्ती प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत, प्रीलिम्स, मेन्स और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद OSSC CGLलिंक पर .
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर – Direcr Link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *