School Winter Vacation 2022-23 : जैसे जैसे नया साल आ रहा है, देश के कई राज्यों में लोगों को कड़कड़ाती ठंस का एहसास होने लगा है। कई जगहों पर सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे की वजह से पास की वस्तुएं भी दिखाई नहीं दे रही, तो कई जगहों पर लोगों को सड़कों के किनारे अलाव सेकते देखा जा सकता है। सर्दियों के दिनों में लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित होती है, खास कर स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके मद्देनजर स्कूलों में विंटर वेकेशन (सर्दियों की छुट्टियां) दी जाती है।
इस बार भी देश के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गयी है। वहीं, खबरें हैं कि कुछ स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ दी गयी है। ज्यादातर स्कूलों में क्रिसमस से पहले छुट्टियां दी जाती है, और नये साल के बाद स्कूल फिर से खओल दिया जाते हैं, जबकि कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरयाणा या बिहार में ठंड का असर काफी ज्यादा होता है, जिस वजह से यहां 15-20 दिनों की छुट्टियां दी जाती है। ऐसे में क्रिसमस से लेकर मकर संक्रांति तक सर्दियों की छुट्टियां चलती है।
अलग-अलग राज्यों में दिया गया विंटर वेकेशन
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मद्देनजर, शिक्षा विभाग ने बच्चों के हित के बारे में सोच कर कई राज्यों के स्कूलों में विंटर वेकेशन चालू करने का आदेश दिया है।
कड़ाके की ठंड के चलते दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है, जबकि, हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भी सर्दियों की छुट्टियां कर दी गयी है।
उत्तर प्रदेश में क्लास 8वीं तक के विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गयी है, जबकि बड़ी कक्षाओं के लिये समय में परिवर्तन किया गया है। बिहार में आगामी 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ कड़कड़ाती सर्दी की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को विंटर वेकेशन दे दिया गया है, जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए उपचारात्मक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
घने कोहरे से बढ़ी दुर्घटनाओं की संभावना
उधर, हरयाणा में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने निर्देश दिया है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में सुबह कोहरे के कारण दुर्घटनाएं संभव हैं। पहले स्कूलों के शेड्यूल में बदलाव पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।
पंजाब में आगामी 1 जनवरी से लेकर सरकार के अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे, जबकि मध्य प्रदेश में 25 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहेंगी।
सभी राज्यों में विद्यार्थियों की सुविधाओं के हिसाब से स्कूलों में वेकेशन दिया गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को हॉलीडे होमवर्क भी दे दिया गया है, ताकि वे घर पर रह कर पढ़ाई कर सकें।