देख लिया बजट, अब इस बिजनेस में डाल दें हाथ, करोड़पति बनने में 2 साल भी नहीं लगेंगे, गांव-शहर हर जगह डिमांड
9 टू 5 की जॉब से परेशान हो गए हैं और खुद का कुछ काम करने की सोच रहे तो अभी बिजनेस का शानदार मौका है. 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ संकेत दिया है कि भविष्य में इस बिजनेस में काफी स्कोप है. अगर ठीक-ठाक निवेश के साथ इसे शुरू किया जाए तो 2 साल के अंदर ही आप करोड़पति बन सकते हैं, क्योंकि गांव हो या शहर इस प्रोडक्ट की हर जगह बंपर डिमांड है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस की. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले कुछ साल में 2 करोड़ और मकान बनाए जाएंगे. इसके अलावा मिडिल क्लास के लिए अलग से आवासीय योजना लाने की बात भी कही है. इसके तहत मकान बनाने के लिए कुछ प्रोत्साहन या सब्सिडी दी जा सकती है. जाहिर है कि इस कदम से आने वाले समय में बिल्डिंग मैटेरियल की डिमांड भी खूब बढ़ेगी और आपका बिजनेस भी दिन दूना रात चौगुना पैसे कमाकर देगा.
क्या-क्या सामान रखने होंगे
बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले सीमेंट की एजेंसी लेनी पड़ेगी. सीमेंट इसका सबसे जरूरी पार्ट है. इसके अलावा मोरंग, बदरपुर, बालू, गिट्टी आदि का भी प्रबंध करना पड़ेगा. इसका बिजनेस शुरू करने के लिए स्पेस वाली दुकान की जरूरत होगी, जहां आप सामान को आसानी से स्टोर कर सकें. सीमेंट को रखरखाव की भी जरूरत होती है, क्योंकि भीगने से इसके खराब हो जाने का खतरा रहता है.