चुनाव से पहले फेरबदल: इस जिले के एसएसपी ने तीन दरोगा समेत 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती बदली

बदायूं जिले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने तीन दरोगा समेत 100 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। अलग-अलग थानों में चार ऑपरेटर भी तैनात किए गए हैं।

बदायूं जिले में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने तीन दरोगा समेत 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती बदल दी है।

एसआई गंगा सिंह को उसावां, जय प्रकाश सिंह को कादरचौक और अशोक कुमार को जिला प्रशिक्षण इकाई 112 में तैनात किया गया है। हेड कांस्टेबल धर्मेश कुमार को एसपी ग्रामीण पेशी से हटाकर न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। यहां पेशी में हेड कांस्टेबल सहदेव सिंह चौहान और बाबू सिंह राणा को भेजा गया है।

विवेक कुमार को सीओ दातागंज पेशी, योगेंद्र त्यागी सिविल लाइंस और सतवीर सिंह को यूपी 112 में भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात 30 हेड कांस्टेबल और 36 कांस्टेबलों को जिले के अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है।

अलग-अलग थानों में चार ऑपरेटर भी तैनात किए गए हैं। थानों में सात सिपाहियों को भी इधर-उधर किया गया है। 14 महिला पुलिस कर्मियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा विभिन्न थानों से 15 सिपाही यातायात पुलिस में भेजे गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *