बजट में Senior Citzen को मिलेगा बड़ा तोहफा, FD पर होगी तगड़ी कमाई

देश में मोदी सरकार के द्धारा पेश किए जाने वाला बजट 2024 पर देश भर की निगाहें टिकी हैं, जिससे सीनियर सिटीजन की ओर से बड़ी आस लगाई जा रही है, कि सरकार सीनियर सिटीजन के एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती है।

दरअसल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार लोगों के बड़े-बड़े ऐलान कर सकती है, जिससे सीनियर सिटीजन को कमाई करने बड़ा तोहफा मिल सकता है, वही सीनियर सिटीजन, पेंशनर्स और पेंशनर्स एसोसिएशन मोदी सरकार से इस बार कई उम्मीदें है

अगर सरकार ऐसा कुछ ऐलान करती हैं, तो काफी लोगों को बंपर फायदा होता है, क्योंकि लोग रिटारयमेंट के बाद कमाई के लिए एफडी को ही ज्यादातर चुनतें।

इस मामले के टैक्स एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें बजट में एफडी (Fixed Deposit) पर मिलने वला ब्याज बढ़ना चाहिए, जिससे यहां पर लोग अपने कमाई के अच्छा साधन बना सकें क्योंकि हर किसी नौकरी के बाद में सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिलता है, जिससे बुढ़ापे में कमाई के खास मौके मिल जाते है।

सीनियर सिटीजन ने रखी ये बड़ा मांग

गौरतलब हैं, कि मौजूदा समय सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों को तुलना मे 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है, लेकिन सीनियर सिटीजन की ओर मांग की जा रही है, कि अब सरकार को यह ब्याज 0.50 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी करनी चाहिए।

जिससे FD पर मिलने वाला ब्याज सामान्य ग्राहकों की तुलना में 0.50 फीसदी की जगह 2 फीसदी होगा।

ध्यान देने वाली बात ये हैं कि नौकरी के बाद में सीनियर सिटीजन की कोई खास कमाई नहीं होती है, जिससे लोग अपने हेल्थ जैसे खर्चों के लिए ज्यादातर एफडी (FD) में ही पैसा लगाकर कमाई की सोचते रहते हैं, ऐसे सरकार इनकी मांग को मानती हैं, तो सीनियर सिटीजन की खास कमाई होगी और अपने खर्च को मेनेज कर पाएगें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *