Shah Rukh Khan के जिस कैरेक्टर को सब चाहते हैं वो उन्हें खुद नहीं पसंद, बताई वजह
शानदार अभिनय से दुनियाभर के लोगों को इंप्रेस करने वाले एक्टर शाहरुख खान अपने करियर में कई सम्मान हासिल कर चुके हैं. उनकी फिल्मों के कई सारे कैरेक्टर्स तो अपने आप में पॉपुलर हैं और एक अलग आइडेंटिटी भी रखते हैं. इन्हीं में से एक कैरेक्टर है देव. ये कैरेक्टर उन्होंने देवदास फिल्म में प्ले किया था. संजयलीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख के इस कैरेक्टर को काफी पसंद भी किया गया था. ये फिल्म बंगाली लेखक सरतचंद्र चट्टोपाध्याय के चर्चित उपन्यास देवदास पर बेस्ड थी.
हाल ही में स्विट्जरलैंड में जब शाहरुख को सम्मानित किया गया तो इस दौरान उनसे इस फिल्म और उनके कैरेक्टर के बारे में पूछा गया. लेकिन शाहरुख ने इस दौरान कहा कि निजी तौर पर वे नहीं चाहते हैं कि लोग उनका ये कैरेक्टर पसंद करें या इससे किसी भी तरह से इंस्पायर हों.
शाहरुख ने कहा कि वे ऐसे कैरेक्टर नहीं प्ले करना चाहते हैं जिसमें महिलाओं को नीचा दिखाया गया हो. इसलिए वे इस कैरेक्टर को नहीं पसंद करते हैं. वे नहीं चाहते कि जनता उनके इस कैरेक्टर से प्रेरित हो. ये एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे किसी को भी पसंद नहीं करना चाहिए. फिल्म अच्छी हो सकती है. उसका पिच्चराइजेशन अच्छा हो सकता है. भंसाली ने इसे अच्छी तरह से बनाया भी. लेकिन फिर भी शाहरुख नहीं चाहते हैं कि लोग देवदास की तरह बनें.
अब किंग फिल्म में दिखेंगे SRK
शाहरुख खान ने हालांकि सिर्फ देव के कैरेक्टर को क्रिटिसाइज किया लेकिन उन्होंने संजय लीला भंसाली, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की भी तारीफ की. फिल्म की बात करें तो ये 2002 में आई थी और इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दुनियाभर में किया था और सुपरहिट रही थी. शाहरुख खान की बात करें तो पठान और जवान जैसी फिल्मों से वापसी करने के बाद अब वे किंग फिल्म में नजर आएंगे. इसमें उनका कैरेक्टर ग्रे शेड का होगा. जब लोगों को ये पता चला था कि शाहरुख, डॉन 3 का हिस्सा नहीं होंगे उस दौरान फैंस काफी मायूस हुए थे. लेकिन अब किंग फिल्म से एक बार फिर से फैंस को शाहरुख का वही अंदाज नजर आएगा.