बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे Shahrukh और Salman में क्या है अंतर, इस फेमस कॉमेडियन ने कर दिया खुलासा
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही अपने-अपने काम में काफी माहिर हैं। दोनों को हिट की गारंटी माना जाता है। फिल्में तो बस इन सुपरस्टार्स के नाम पर चलती हैं।
भले ही सलमान की फिल्में फ्लॉप हो जाएं लेकिन वह आसानी से 100 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। शाहरुख और सलमान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए बेहद खास है. ये दोनों जब भी साथ आते हैं धमाल मचा देते हैं. हाल ही में मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने दोनों की कार्यशैली के बारे में बात की।
1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में जॉनी लीवर शाहरुख-सलमान के साथ भी नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी ने फिल्म करण अर्जुन के सेट पर पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की कार्यशैली में बड़ा अंतर भी बताया. जॉनी के मुताबिक सलमान खान अपना काम आराम से करना पसंद करते हैं। सेट पर उनका स्वभाव बेहद शांत रहता है।
जॉनी ने सलमान खान के व्यवहार की सराहना की और कहा कि अभिनेता ज्यादा तनाव नहीं लेते हैं और अपने काम के प्रति हल्का दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं, शाहरुख खान की कार्यशैली सलमान खान से काफी अलग है। जॉनी ने बताया कि शाहरुख अपने काम को गहराई से समझते हैं और बहुत समर्पित हैं। वह अपने किरदार में गहराई से उतरते हैं, उसकी बारीकियों को बहुत गहराई से समझते हैं और किरदार के बारे में काफी चर्चा भी करते हैं। उनकी मेहनत पर्दे पर साफ नजर आती है।