शेयर मार्केट ने रचा आज एक और नया इतिहास, पहली बार बीएसई सेंसेक्स 74000 के पार खुला
अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 159.18 अंक चढ़कर 74,245.17 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 49.6 अंकों की बढ़त के साथ 22,523.65 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति आ गई और दोनों सूचकांक अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गए। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट का रुझान रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,766.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 82.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 408.86 अंक उछलकर 74,085.99 अंक और निफ्टी 117.75 अंक चढ़कर 22,474.05 के नए शिखर पर बंद हुए थे।