Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट तेजी के पटरी पर लौटा, सेंसेक्स 71500 के पार

सेंसेक्स में अब 487 अंकों की उछाल है। अब बीएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 71560 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 111 अंकों की उछाल के साथ 21727 के स्तर पर है।

इससे पहले शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के दूसरे दिन को मंगलमय रही। सेंसेक्स 219 अंकों की बढ़त के साथ 71292 और निफ्टी 48 अंक ऊपर 21664 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टॉटा मोटर्स निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में हिन्डाल्कोड 10 फीसद की बड़ी गिरावट के साथ 524.20 रुपये पर था। जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, ग्रासिम और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे।

1:51 PM Share Market Live Updates 13 Feb: निफ्टी टॉप गेनर में कोल इंडिया 4.39 फीसद ऊपर 451.80 रुपये पर है। यूपीएल 3.87 फीसद ऊपर यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक 2.71 फीसद की तेजी के साथ 1023.05 रुपये है। एक्सिस बैंक 2.48 फीसद की बढ़त के साथ 1072.65 रुपये पर है। एसबीआई लाइफ 2.33 फीसद ऊपर 1469.45 रुपये पर है।

10:50 AM Share Market Live Updates 13 Feb: सेंसेक्स में अब 430 अंकों की उछाल है। अब बीएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 71502 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 120 अंकों की उछाल के साथ 21736 के स्तर पर है।

निफ्टी टॉप गेनर में यूपीएल 3.84 फीसद ऊपर 476 रुपये पर है। कोल इंडिया 3.51 फीसद ऊपर 448 रुपये पर है। आईसीआईसीआई बैंक 2.19 फीसद की तेजी के साथ 1017.95 रुपये है। हीरो मोटो कॉर्प 1.86 फीसद की बढ़त के साथ 4774.85 रुपये पर है। बजाज फिनसर्व 1.78 फीसद ऊपर 1585 रुपये पर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *