Shattila Ekadashi 2024 कब है षटतिला एकादशी, जानें दिन तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास होता है। जो कि हर माह में दो बार आता है। लेकिन माघ मास में पड़ने वाली एकादशी को खास माना गया है जो कि षटतिला एकादशी के नाम से जानी जाती है।
पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है।
इस दिन तिल का 6 तरीकों से उपयोग करने का विधान होता है। इसलिए इसे षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन अगर तिल से विष्णु जी की पूजा की जाए तो नरक की प्राप्ति नहीं होती है साथ ही स्वर्ग दान के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा षटतिला एकादशी की तारीख और मुहूर्त बता रहे हैं।
षटतिला एकादशी की तारीख-
हिंदू पंचांग के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा। इस उपवास को करने से शारीरिक पवित्रता और निरोगता प्राप्त होती है। इसके अलावा षटतिला एकादशी पर अन्न, तिल आदि का दान करने से धन धान्य बढ़ता है।