Vastu Tips: ये चीजें आर्थिक स्थिति और करियर में हमेशा डालती हैं बाधा, आज ही फैंक के घर से बाहर

वास्तु शास्त्र( Vaastu Shaastra ) के अनुसार हर चीज को रखने के लिए सही दिशा और स्थान होता है. कई बार चीजों को गलत दिशा में रखने से नकारात्मकता( negativity ) बढ़ती है. माना जाता है.

कि हर वस्तु अपने साथ सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा लाता है. अगर किसी चीज का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाती है. वास्तु दोष की वजह से घर से सुख- समृद्धि चल जाती है.

कई बार हमारे द्वारा कि गई गलतियों से वास्तु दोष लगता है जिसकी वजह से व्यापार और ऑफिस में तरक्की नहीं मिलती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, कौन सी बातों पर ध्यान देकर प्रमोशन के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्यालय या कारोबार में चकोर टेबल का उपयोग करना चाहिए. अगर चकोर टेबल नहीं खरीद सकते हैं तो टेबल के नीचे चकोर मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर या ऑफिस में नकली और बनावटी फूल या पौधा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार नकली पौधा में नकारात्मक उर्जा पैदा हुआ है. इन चीजों को लगाने से मन में नकारात्मकता बढ़ती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटे खराब फर्नीचर, घड़ी या बेकार मशीन नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें घर में रखना अशुभ माना जाता है. इनमें से अगर कोई वस्तु ठीक हो सकती है तो ठीक करा लें या फिर जल्द से जल्द घर से बाहर निकाल दें.

घर या ऑफिस में ताजमहल की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ताजमहल खूबसूरती की मिसाल होने के बाद भी एक मकबरा है जो नकारात्मक उर्जा पैदा करता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार में कार्यस्थल और ऑफिस में बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में जूते- चप्पल नहीं रखना चाहिए. हमेशा इसे साफ रखना चाहिए.

बेडरूम साफ नहीं होने से नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है और जिस कारण आरामदायक नींद नहीं आती है.वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में हिंसक पशुओं की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए.

मान्यता है कि इससे आपके मन में अक्रोश उत्पन्न होता है और जिस व्यक्ति का मन शांत नहीं होता है. उसके जीवन में तनाव का माहौल बना रहता है.वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी टूटे शीशे में दर्पण नहीं देखना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *