Shreyas Iyer IND vs ENG: ड्रॉप या चोटिल? श्रेयस अय्यर के साथ क्या हुआ, बाकी 3 टेस्ट से क्यों किया गया बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 15 फरवरी से इंग्लैंड से भिड़ना है. बीसीसीआई ने सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि बोर्ड के एक फैसले से सभी हैरान हैं. मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है. श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया है. बड़ी बात यह है कि बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में श्रेयस अय्यर को बाहर करने का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं दिया है. ऐस में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है कि वह चोटिल हैं, जिसकी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ.
मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि श्रेयस की पीठ में जकड़न हैं और उनके ग्रोइन में दर्द है. इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) बाकी के बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया. यही कारण है कि श्रेयस अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे.
वह कब तो ठीक हो पाएंगे, इसका भी अबतक कुछ भी पता नहीं लग सका है. श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में रन के लिए जूझते हुए नजर आए. उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में 27 और 29 का स्कोर किया था.