श्रेयस अय्यर अनफिट या ड्रॉप, आखिरी 3 मैचों की टीम में इतना झोल क्यों?
BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड. लेकिन जब खिलाड़ियों को मैनेज करने की बात आती है तो ये बोर्ड थोड़ा सा कमजोर मालूम पड़ता है. उसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए टीम का ऐलान होता है. इस टीम में विराट कोहली का नाम नहीं था. उसके लिए प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने साफ बताया कि विराट पर्सनल कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे. 2 और खिलाड़ियों को लेकर अपडेट आई. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा. टीम में दोनों का नाम था. लेकिन बीसीसीआई ने साफ लिखा कि खेलेंगे तभी जब मेडिकल टीम क्लीयरेंस दे देगी. लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी को लेकर कन्फ्यूजन बना कर रखी है.
अय्यर को लेकर गजब कन्फ्यूजन
बात हो रही श्रेयस अय्यर की. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई. उसमें पता चला कि अय्यर की बैक की दिक्कतें एक बार फिर उबर आई हैं. और वो अगले तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं. फिर एक रिपोर्ट और आई. इसमें पता चला कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया और श्रेयस अय्यर को खेलने के लिए पूरी तरह से फिट डिक्लेयर किया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि आखिरी तीनों मैचों में अय्यर खेलेंगे. लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें अय्यर का नाम नहीं था. अब सवाल यहीं से खड़े होते हैं. क्या अय्यर फिट नहीं थे? या खराब फॉर्म के चलते उन्हें मैनेजमेंट ने ड्रॉप कर दिया? लेकिन अय्यर को हमेशा से ही कोच राहुल द्रविड़ नंबर 4-5 के लिए बैक करते आए हैं. तो उन्हें ड्रॉप करने की ऐसी क्या मजबूरी आ गई?
टीम के ऐलान की प्रेस रिलीज
अब यहां सारी गलती बोर्ड की है. एक खिलाड़ी टीम से बाहर होता है. तो उसकी वजह सामने ही नहीं आ पाती है. वहीं टीम के ही अन्य तीन खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई सामने से सफाई देता है. तो फिर अय्यर का ऐसा क्या खोट था कि मेडिकल टीम के फिट डिक्लेयर करने के बाद भी उन्हें ड्रॉप किया गया. क्योंकि अगर वो अनफिट होते तो उनका जिक्र भी बीसीसीआई की रिलीज में जरूर होता. लेकिन यहां असल में कहानी कुछ और है और पूरा झोल है क्या इसकी किसी को खबर नहीं है.
ईशान को लेकर भी कुछ साफ नहीं
हाल ही में ईशान किशन को लेकर भी कुछ ऐसा ही झोल फैला था. अभी भी फैला ही हुआ है. ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच रेस्ट मांगा और वो टीम से बाहर हो गए. तब से वो कहां हैं, क्या कर रहे हैं, कब आएंगे इसकी किसी को खबर नहीं. कोच द्रविड़ से जितनी बार भी पूछा जाता है कि ईशान कब आएंगे, तो वो कह देते हैं कि पहले डॉमेस्टिक खेलें और फिर टीम में आ जाएं. लेकिन ईशान ने रणजी ट्रॉफी का भी कोई मैच नहीं खेला. हालांकि इस बीच बीसीसीआई की ओर से कुछ नहीं आया. अब चाहे केएस भरत कितना ही खराब खेलते रहें, लेकिन ईशान आ नहीं रहे तो वो टीम में बने रहेंगे. इस बीच ईशान कभी टीवी रियलिटी शो पहुंचे, कभी दुबई में चिल करते पाए गए, लेकिन वापसी का कोई अपडेट नहीं. टीम ना हुई खाला का घर हो गया, कोई कभी भी आ जा रहा, कोई कभी भी चला जा रहा.
अच्छा नहीं रहा अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर को अगर उनके खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया गया है तो कुछ गलत भी नहीं है. अय्यर ने पहले टेस्ट में 35 और 13, जबकि दूसरे टेस्ट में 27 और 29 ही रन बनाए थे. करीब एक साल से उन्होंने टेस्ट में कोई शतक तो छोड़िए, अर्धशतक तक नहीं मारा है. लेकिन इसपर भी कुछ अपडेट नहीं आया है.