Shubman Gill Catch: उल्टा दौड़े और लगा दी छलांग, शुभमन गिल ने ऋषभ पंत का हैरतअंगेज कैच लपका, देखें Video

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख फैंस उन्हें सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे. शुभमन गिल आमतौर पर बल्ले से कमाल दिखाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी फील्डिंग का दम दिखाया. शुभमन गिल ने इंडिया-बी के विकेटकीपर ऋषभ पंत का कैच लपका. ये कोई मामूली कैच नहीं था. शुभमन गिल ने काफी दूर तक पीछे दौड़ते हुए डाइव लगाकर इस कैच को अंजाम दिया. शुभमन के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है.
36वें ओवर में गिल ने जीता दिल
36वें ओवर की दूसरी गेंद पर आकाश दीप ने ऋषभ पंत को छकाया और गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं लगी. पंत का शॉट मिड ऑफ से थोड़ी दूर हवा में गया. ऐसे में मिड ऑफ पर खड़े इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल काफी देर तक पीछे दौड़े और फिर उन्होंने डाइव लगा दी. एक समय ऐसा लगा कि गेंद तक गिल पहुंच ही नहीं पाएंगे. लेकिन गिल ने गजब का कैच लपका. कैच लेते हुए गिल नीचे भी गिरे और उन्हें हल्की इंजरी भी हुई हालांकि वो बिल्कुल ठीक नजर आए.

Blinder of a catch by Shubman Gill to get rid of Rishabh Pant. pic.twitter.com/3ZcAFskFMs
— psyf (@PsyfeR888) September 5, 2024

ऋषभ पंत पेल
गिल के शानदार कैच की वजह से पंत को पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गया. 2 साल पहले सड़क हादसे में घायल हुए पंत का ये उस घटना के बाद पहला फर्स्ट क्लास मैच था. वैसे पंत ही नहीं इंडिया बी के दूसरे धुरंधर खिलाड़ी भी फेल रहे. यशस्वी जायसवाल ने 30 रनों की पारी खेली. सरफराज खान 9 ही रन बना पाए.नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर तो खाता ही नहीं खोल पाए. ये नाकामी इन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *