‘बहन की शादी है और कंपनी ने मेरा…’, सड़क पर रोता मिला Zomato का डिलीवरी एजेंट

एक शख्स ने उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर में सड़क पर परेशान घूम रहे एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.सोहम भट्टाचार्य नाम के शख्स ने डिलीवरी एजेंट की तस्वीर के साथ जो लिखा वह दिल पिघला देने वाला था.

उन्होंने बताया कि- इस लड़के का दावा है कि कुछ ही दिनों में इसकी बहन की शादी है और जोमैटो ने इसका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया है. ये जीटीबी नगर के पास खड़ा सिसककर रोता दिखाई पड़ा. वह लोगों से पैसे मांग रहा है और कह रहा है कि उसने कुछ नहीं खाया है और वह बहन की शादी के लिए पैसे जुटाने में लगा हुआ है. हो सके तो प्लीज इसको वायरल कीजिए. तस्वीर में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू दिखाई पड़ रहे हैं.

शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.मामला सामने आने के बाद से जोमैटो ने भी सोहम के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. जोमैटो ने लिखा- ‘हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कीमत को अच्छे से समझते हैं और जानते हैं कि डिलीवरी एजेंट की आईडी ब्लॉक हो जाने का क्या असर होता है. निश्चिंत रहें, हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं. हम आपको आश्वासन देते हैं कि इस मुद्दे पर गौर करेंगे. हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारे लिए ग्राहक जितने ही जरूरी हैं.’

वहीं सोहम ने पोस्ट के साथ एक क्यूआर कोड शेयर किया और लोगों से अपनी क्षमता अनुसार पैसे देकर डिलीवरी एजेंट की मदद करने के आग्रह किया. सोशल मीडिया पर इस क्यूआर कोड की मदद से लोगों ने शख्स की मदद भी की. सोहम ने पोस्ट के एक कमेंट में ये भी बताया है कि इस शख्स ने अब रैपिडो के लिए काम करना शुरू किया है ताकि वह शादी के लिए पैसे जुटा सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *