|

कॉफी की दुकान में बैठी पढ़ रही थी युवती, कर्मी ने कप पर लिख दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर होने लगी तारीफ

आज के समय में माता-पिता अपनी बेटियों को रात के वक्त बाहर इस वजह से नहीं निकलते देते, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं उनकी बेटी किसी खतरे में न पड़ जाए. ये सिर्फ माता-पिता की चिंता नहीं, पूरे समाज की चिंता होनी चाहिए कि लड़कियां सुरक्षित महसूस करें जिससे रात या सुनसान जगहें उनके लिए बाधा न बनें. एक कॉफी शॉप के कर्मी (Starbucks barista note on coffee cup) ने इस बात का पूरा ध्यान दिया और अकेली, अंजान युवती की मदद के लिए आगे आया. उसने मदद के लिए जो तरीका खोजा, वो काफी अनोखा और दिल जीत लेने वाला है.

ट्विटर यूजर @itsjamesherring ने 2023 में एक फोटो ट्वीट की थी, जो उस वक्त चर्चा में आ गई थी. एक बार फिर इस फोटो के चर्चे हो रहे हैं. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट ने अब उस युवती की मां का जिक्र कर पूरे वाकये को फिर से दोहराया है. ये मामला 2022 का है. युवती स्टारबक्स कॉफी शॉप (Starbucks barista coffee cup photo) में बैठकर एक रात पढ़ रही थी. जब अचानक एक अंजान व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने लगा. जब वहां मौजूद स्टारबक्स के एक कर्मी ने ये देखा, तो उसने युवती को एक कॉफी कप लाकर दिया जिसके ऊपर खास मैसेज लिखा था.

लड़की की मदद को आगे आया कर्मी

उसपर लिखा था- “क्या आप ठीक हैं? क्या आप चाहती हैं कि हम दखल दें? अगर हां, तो इस कप का ढक्कन हटा दें.” उस कर्मी को लगा कि वो शख्स युवती को परेशान करने के उद्देश्य से वहां आया है, इस वजह से उसने लड़की की ओर मदद का हाथ बढ़ाया. डेली स्टार के अनुसार बच्ची की मां ब्रैंडी रॉबर्सन ने बताया कि वो एक शनिवार की रात थी. लड़की, टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी में एक स्टारबक्स रेस्टोरेंट में थी और अपने से पढ़ाई कर रही थी. जब वो रात में घर गई तो उसने मां को सब बताया.

पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

ब्रैंडी ने कहा कि बेटी अपने साथ वो कप ले आई थी, क्योंकि वो जानती थी कि जब वो कप मां को दिखाएगी, तो वो खुश होंगी. मां ने टुडे फूड नाम के न्यूज पोर्टल से साल 2022 में इस घटना के बारे में बात की थी. उन्होंने तब कहा था कि मां होने के तौर पर ये उनका सबसे बड़ा डर है कि उनकी बेटी के साथ कोई हादसा हो जाए और कोई उसकी मदद करने को न आए. इस वजह से जब उन्होंने कप देखा तो इस बात की उन्हें तसल्ली हुई कि आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो दूसरों की मदद करते हैं. ट्विटर पर जब ये फोटो पिछले साल वायरल हुई तो लोगों ने उस स्टारबक्स के बरिस्ता को प्रमोशन देने की मांग की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *