Skin Care: स्किन के लिए कौन से एसिड हैं फायदेमंद? जानिए एक्सपर्ट से
Skin Care Routine: जब त्वचा की देखभाल की बात आती है, तो हम अक्सर थोड़ा केयरलेस हो जाते हैं. कुछ लोग ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घरेलू नुस्खों लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एसिड भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकते है. स्किन के लिए एसिड का इस्तेमाल थोड़ा डराने वाला हो सकता है, लेकिन ये काफी फायदेमंद भी हैं.
पिलग्रिम के को-फाउंडर गगनदीप मक्कड़ कहते हैं कि कुछ एसिड्स स्किन केयर फ्रेंडली भी होते हैं. त्वचा पर इनका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है. अगर आप इन्हें स्किन केयर रुटीन का हिस्सा बनाते हैं तो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. बहरहाल, एक्सपर्ट से जानते हैं कि कौन-कौन से तत्व स्किन को फायदा पहुंचा सकते हैं.
ग्लाइकोलिक एसिड
एक्सपर्ट कहते हैं कि ग्लाइकोलिक एसिड भी त्वचा को काफी फायदा पहुंचाते हैं. ये अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड फलों से मिलते हैं. यह धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करते हैं. इससे त्वचा की रंगत में निखार आता है. ये फाइन लाइन्स को भी कम करने में मददगार हैं. इसके अलावा, ये डार्क सर्कल को भी कम करते हैं.
बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड
ये एसिड स्किन के रोम छिद्रों में गहराई से प्रवेश करके इसकी सफाई करते हैं. जिन लोगों की ऑयली स्किन है, उनके लिए बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड काफी फायदेमंद हो सकता है. ये स्किन के बंद छिद्रों को साफ करके ब्रेकआउट को कम करने में मदद करते हैं.
लैक्टिक एसिड
ये पॉलीहाइड्रॉक्सी एसिड की कैटेगरी में आते हैं. ये भी स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं. सेंसेटिव स्किन वाले लोगों की ये एसिड काफी फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट होती है.
बहरहाल, स्किन फ्रेंडली इन एसिड का इस्तेमाल करके त्वचा की काफी हद तक केयर कर सकते हैं. इससे न सिर्फ स्किन ग्लो करेगी बल्कि त्वचा से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होंगी. हालांकि, स्किन एक्सपर्ट इस बात पर भी जोर देते हैं किसी भी एसिड को त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. आप किसी त्वचा से जुड़े विशेषज्ञ के पास जाकर इनके बारे में जानकारी जरूर लें.