चूना लगा… Elvish Yadav ने दी थी ये शेयर खरीदने की सलाह, डूब गया सबका पैसा!

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस (Bigg Boss) के विनर रह चुके एल्विश यादव पुलिस हिरासत में हैं. सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले एल्विश को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की कथित खरीद-फरोख्त मामले में हिरासत में लिया है. एक ओर जहां खुद यूट्यूबर की मुसीबतें बढ़ी हैं, तो वहीं दूसरी शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले ऐसे इन्वेस्टर के भी पसीने निकल रहे हैं, जो एल्विश की सलाह पर एक पैनी स्टॉक में अपना पैसा लगा रहे थे. दो साल में इस शेयर का भाव 314 रुपये से सीधे 7 रुपये पर आ गया है.

इस शेयर को खरीदने की दी थी सलाह

Bigg Boss शो जीतने के बाद फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए थे और इस दौरान उन्होंने ट्विटर (अब X) पर बाकायदा अपने फेवरेट स्टॉक्स के बारे में भी बताया था और Stock Market में निवेश करने वालों को व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल स्टॉक (White Organic Retail Share) में पैसे लगाने की सलाह दी थी. एल्विश यादव की सलाह पर इस शेयर में पैसे लगाने वालों को तगड़ा घाटा हुआ है और इस शेयर की कीमत 314 रुपये से गिरकर महज 7 रुपये के आस-पास रह गई है. एल्विश के Noida Police की गिरफ्त में आने के बाद तो इसमें सोमवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

सालभर में भरभराकर टूट गया स्टॉक

Elvish Yadav ने जिस व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह अपने फैन्स को दी थी, उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन महज 25.52 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर सोमवार को गिरावट के साथ 7.95 रुपये के स्तर पर खुला था और कुछ ही देर के कारोबार के दौरान ये स्टॉक करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 7.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. दो साल पहले 18 फरवरी 2022 को इस स्टॉक की कीमत 314.35 रुपये थी, जबकि एक साल पहले 27 जनवरी 2023 को ये 156 रुपये के लेवल पर था. एक साल की अवधि में ये 81 फीसदी से ज्यादा फिसला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *