भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स 25 प्रतिशत बढ़ी, Xiaomi का पहला स्थान

देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में लगभग 25 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस मार्केट में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन की Xiaomi पहले स्थान पर पहुंच गई है। शाओमी को Redmi 13C के साथ 5G सेगमेंट में कम प्राइस वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन पेश करने का फायदा मिला है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन मेकर Vivo ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung लगातार चार तिमाहियों तक इस मार्केट में पहले रैंक पर रहने के बाद गिरकर तीसरी पोजिशन पर चली गई है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों Realme और Oppo का क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत की रही है। प्रीमियम स्मार्टफोन के सेगमेंट में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी Apple ने 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी को iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने का फायदा मिला है।

शाओमी का मार्केट शेयर 18 प्रतिशत का रहा है। Vivo ने लगातार चौथी तिमाही में इस मार्केट में दूसरी पोजिशन को बरकरार रखा है। कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 17 प्रतिशत का है। सैमसंग को झटका लगा है और यह 16.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रही है। Realme ने 11 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथा स्थान हासिल किया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चौथी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 69 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्मार्टफोन कंपनी रही है। Oppo लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

पिछले पूरे वर्ष में सैमसंग 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर रही है। इसका बड़ा कारण पिछले वर्ष की शुरुआती तीन तिमाहियों में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन है। पिछले वर्ष कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया था। Vivo ने 17 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद चीन की ही स्मार्टफोन कंपनियां शाओमी (16.5 प्रतिशत), Realme (12 प्रतिशत) और Oppo (10.5 प्रतिशत) हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *