हवा में उड़ सकते हैं सांप! थाईलैंड में उड़ते प्लेन में अचानक मिला सांप, यात्रियों को आ गए पसीने
प्लेन में यात्रा के दौरान अगर कोई सांप आ जाए तो आप क्या करेंगे? आप सोच रहे होंगे कि भला प्लेन में सांप कहां से आ सकता है। लेकिन ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है। पिछले वीकेंड बैंकॉक से फुकेत जा रही थाई एयरएशिया की उड़ान में यात्रियों के ऊपर ओवरहेड बिन पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया था। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जब विमान हवा में था तभी यह सांप दिखाई दिया, जिसने सभी यात्रियों की सांसें रोक दी।
शनिवार दोपहर एयरएशिया एयबस A320 के अंदर एक लाइट के पास 2 फीट लंबा सांप देखा गया। सांप के ठीक नीचे बैठे यात्री डर के मारे पीछे हट गए और अपनी सीटों से उछलकर गलियारे में खड़े हो गए। वहीं, दूसरे यात्रियों को तुरंत वीडियो बनाने का मौका मिल गया। एयर एशिया के केबिन क्रू ने इस मौके पर स्थिति को संभाला। केबिन क्रू का एक मेंबर सांप के पास पहुंचा और उसे प्लास्टिक की थैली में डालने के लिए एक खाली प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल किया गया।
क्या बोले यात्री
हालांकि अभी भी यह तय नहीं है सांप जहरीला था या नहीं। फिर भी इसे एक पॉलीथिन में बांध कर एक अलमारी में रखा गया। एक ब्रिटिश पर्यटक ने कहा, ‘जब मैंने सांप को देखा तो डर गया। मुझे रेंगने वाले जीव वैसे ही पसंद नहीं है। ऊपर से यह मेरे सिर के ऊपर था। जब वे इसे ले गए तो मुझे बहुत राहत मिली। क्रू मेंबर बेहद शांत और प्रोफेशनल था। हालांकि पूरी यात्रा के दौरान जब भी मेरे शरीर पर कुछ लगता तो मैं हिल जाता था। मुझे लगता था शायद विमान में और भी सांप हैं।
प्लेन की ली गई तलाशी
इस सांप का वीडियो एक महिला ने बनाया था। उन्होंने मजाक में कहा, ‘सांप उड़ भी सकते हैं। यह सबकुछ मेरे सिर के ऊपर हुआ। उन्हें विमान में एक सांप मिला। यह तब हुआ जब विमान लैंडिंग के लिए नीचे उतरना शुरू कर रहा था।’ फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ किसी भी यात्री के उतरने से पहले ही विमान में चढ़ गए। सांपों की तस्करी न हो रही हो यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने यात्रियों के कैरी ऑन बैग की तलाशी ली।