तो इसलिए रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करता था एल्विश यादव, पुलिस ने किया खुलासा
नोएडा पुलिस ने बताया है कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव सिर्फ पैसों के लिए नहीं, बल्कि अपना सोशल मीडिया फैन बेस बढ़ाने के लिए भी रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किया करता था. पुलिस सूत्रों का दावा है कि सांप के ज़हर की सप्लाई करना एल्विश के लिए अपना स्वैग और दबदबा दिखाने का ज़रिया था.
सांप और सांप के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. कुछ देर सवाल जवाब के बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एल्विश को अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि सोमवार को वकीलों की हड़ताल की वजह से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी.
पुलिस के पास हैं सबूत
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके पास एल्विश के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. यही नहीं पुलिस ने ये भी बताया है कि एल्विश रेव पार्टियों में आखिर सांप का ज़हर क्यों सप्लाई करता था. दरअसल पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव अपनी इस हरकत से ये एहसास कराना चाहता था कि उसका स्वैग और भौकाल है. वो अपने फैंस के बीच अपनी ऐसी तस्वीर पेश करना चाहता था कि जिससे लगे कि एल्विश कानून से बिल्कुल नहीं डरता और वो जो चाहे कर सकता है.
छह पार्टियों का ज़िक्र
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एल्विश यादव से जुड़ी छह रेव पार्टियों में सांप के ज़हर के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया है कि वो खुद उनमें से कुछ पार्टी में शामिल रहे हैं. सूत्र का ये भी कहना है कि जिन लोगों ने पार्टी में हिस्सा लिया था, उनकी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी.