बादशाह के गाने पर 22 साल की अवनीत कौर ने किया ऐसा डांस कि फैंस बोले- एनर्जी को कोई नहीं कर सकता मैच
22 वर्षीय एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और अपने 32.4 मिलियन फॉलोअर्स के लिए नई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह खूबसूरत मूव्स के साथ अपनी अदाए पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह और करण औजला के नए गाने पर दिखाती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हॉली हॉली नचे, गॉड डैम. वीडियो को शेयर करते ही फैंस का रिएक्शन आना लाजमी था. एक यूजर ने लिखा, फाइन एज अ वाइन. दूसरे यूजर ने लिखा, द एक्सप्रैशन क्वीन. तीसरे यूजर ने लिखा, सूपर्ब वीडियो. चौथे यूजर ने लिखा, आपका डांस देखना पसंद है ज्यादा डांस वीडियो डाला कीजिए.
इससे पहले सोशल मीडिया पर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का एक इनसाइड वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें बार्बी डॉल की तरह ड्रेस अप हुईं अवनीत कौर डांस आई थीं. मजेदार डांस मूव्स करते हुए एक्ट्रेस का वीडियो काफी चर्चा में रहा था.
बीते साल साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के पहले प्रोजेक्ट ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं उनका रोमांस काफी चर्चा में रहा था.