साउथ अफ्रीका में तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और अक्षर का गरजा बल्ला, इंडिया-ए ने बराबरी पर समाप्त किया मैच

साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी टेस्ट टीम इंडिया को जहां तीन दिन में पारी और 32 रनों की हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंडिया-ए (India A vs South Africa A) ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ चारदिवसीय मुकाबले में लोहा लेते हुए उसे बराबरी पर समाप्त कर डाला. इंडिया-ए के लिए गेंदबाजी में पंजा खोलने वाले आवेश खान को जहां टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया. वहीं बल्लेबाजी में इंडिया-ए के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल इन तीनो बल्लेबालों ने फिफ्टी जड़कर अपने हाथ खोले. हालांकि अंतिम दिन के खेल के बाद मैच बराबरी पर समाप्त हो गया

आवेश के पंजे से 263 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका

 

साउथ अफ्रीका-ए के सामने 26 से 29 दिसंबर तक चलने वाले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. इसके बाद दूसरे दिन आवेश खान ने कहर बरपाया और 23.3 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर 5 विकेट चटका डाले. जिससे साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 42 रन नबर-11 के बल्लेबाज शेपो मोरेकी ने जबकि 41 रन नंबर-10 के बल्लेबाज योहानेस वैन डाइक ने बनाए. इन दोनों की बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई.

इंडिया-ए के लिए तीन बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी

 

साउथ अफ्रीका को जवाब देने बेनोनी के मैदान पर इंडिया-ए के कप्तान और भारतीय टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (18) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद साई सुदर्शन (30), रजत पाटीदार (33) और सरफराज खान (34) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. जिससे भारत के 140 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. मगर बाद में तिलक वर्मा ने 169 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 50 रन, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 166 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 69 रन जबकि अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए 61 गेंदों में 4 चौके व एक छक्के से 50 रन बटोर डाले. जिससे इंडिया-ए की टीम ने अंतिम दिन 6 विकेट पर 327 रन बनाए और इसके साथ ही मैच ड्रॉ पर समात हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *