साउथ कोरिया की लड़की ने पहली बार चखा इंडियन फूड्स का स्वाद, एक्सप्रेशन से खोला दिल का राज
भारतीय परंपरा और व्यंजन को दुनिया भर में बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है. इस बात की जानकारी हमें अपने मोबाइल फोन और टीवी के माध्यम से मिलती रहती है. इंटरनेट की दुनिया ने सात समंदर पार बैठे लोगों को भी इतना करीब ला दिया है कि, एहसास ही नहीं होता हमारे बीच हजारों किलोमीटर की दूरियां हैं. मोबाइल पर किए गए एक क्लिक से देश दुनिया में क्या हो रहा है झटपट पता लगाया जा सकता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कोरियन गर्ल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे इंडियन फूड खाना बेहद पसंद है.
हम जिस कोरियन गर्ल की हम बात कर रहे हैं, उन्हें वीडियो में आप इंडियन फूड खाते देख सकते हैं. अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको केले के पत्ते पर दाल चावल रखे दिखाई देंगे. इसके अलावा कैमरे के सामने यह लड़की पापड़ किस तरह खाएं इस बारे में पूछती हुई नजर आ रही है. ये वीडियो मलेशिया के किसी रेस्टोरेंट का है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘कोरियन गर्ल ईटिंग इंडियन फूड इन मलेशिया.’ इस वीडियो को 489k लाइक्स मिल चुके हैं.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कोरियन लड़की को एक रेस्टोरेंट में उसके इंडियन दोस्त हाथों से दाल चावल खाना सीखा रहा है. उसे देखकर लड़की भी हाथों से दाल चावल खाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को अब तक 12.9k लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कोरियन गर्ल पानी पुरी के ठेले पर पानी पुरी खाती हुई नजर आ रही है. फुल्की खाने के बाद ये लड़की वेरी टेस्टी बोल रही है. इसको कैप्शन दिया गया है कोरियन गर्ल ट्राईंग पानी पुरी. इस वीडियो को अभी तक 22.3k लाइक्स मिल चुके हैं. इंडियन फूड खाते हुए कोरियन गर्ल के वीडियो को spiz_edit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है.