दिल्ली से ज्यादा गर्म श्रीनगर! 14 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, बर्फ भी गिरी कम

देश के कई राज्यों में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी का तापमान बीते दिन 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर का तापमान दिल्ली से ज्यादा है. साथ ही इस बार जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी कम हुई है, जिसकी वजह से गर्मी में पानी की कमी का खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड का सितम जारी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चल गया है. हालांकि बीते 48 घंटों में श्रीनगर का तापमान दिल्ली की तुलना में गर्म रिकॉर्ड किया गया. वहीं जम्मू कश्मीर में गर्म रहने वाले क्षेत्र में अधिकतम तापमान में अवसातन 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है.

अधिकतम तापमान 15 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत के लगभग सभी राज्यों में कोहरा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं कश्मीर में कोहरा ना होने की वजह सूरज निकल रहा है, जिसके चलते यहां के अधिकतम तापमान में उछाल देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कश्मीर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था जो दिल्ली के मुकाबले में ज्यादा था.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर में जनवरी के दौरान ये अधिकतम तापमान 14 सालों के बाद देखा गया हैं और 100 वर्षों में यह छठीबार है जनवरी में घाटी के तापमान में ऐसी उछाल देखी गई हो. जम्मू कश्मीर में इस बार बर्फबारी कम हुई है, जिसकी वजह से वहां के लोग परेशान है. इसको लेकर विशेषज्ञ भी आने वाले समय के लिए चिंतित हैं. मौसम का असर डल झील में रहने वाली पर्यटकों की भीड़ पर भी साफ दिख रहा हैं

बर्फबारी कम होने से पर्यटक परेशान

राज्य की सबसे व्यस्त रहने वाले डल झील पर चिल्लई कलां के दौरान पर्यटकों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन इस बार ना बर्फबारी है ना ही पर्यटकों की वो भीड़ जो इसे देखने आती थी. डल झील में बनारस से आए कुछ पर्यटकों के अनुसार वह विशेषकर कश्मीर ठंड और बर्फबारी का आनन्द लेने यहां आए थे पर बर्फ की गैर मौजूदगी से वह कुछ निराश हैं और अब ऐसे क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे हैं जहां कुछ बर्फ देखने को मिल जाए जिससे उनका कश्मीर में बर्फ देखने का सपना पूरा हो सके.

जम्मू कश्मीर में चिल्लई कलां का दौर 21 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी तक रहता है. इस दौरान सबसे ज्यादा सर्दियों वाले दिन होते हैं. 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों के दिनों को चिल्लई कलां के नाम से जाना जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *