स्टेशन मास्टर के वर्क डेस्क को देखकर सहम गए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- यह तो बड़ी जिम्मेदारी का काम है!

स्टेशन मास्टर की जिम्मेदारी होती है कि ट्रेनों की आवाजाही बिना किसी रुकावट के समय के अनुसार हो। इसके अलावा भी स्टेशन मास्टर के ऊपर स्टेशन स्टाफ पर निगरानी, ट्रेनों की सिग्नल पर ध्यान देने समेत कई काम होते हैं। अक्सर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि यह पद कितना जिम्मेदारी भरा होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक स्टेशन मास्टर के ऑफिस की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

प्रशस्ति नाम की एक रेलवे अधिकारी ने X पर स्टेशन मास्टर के डेस्क की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देख यूजर्स भी अचंभित रह गए हैं। तस्वीर में आप देखेंगे कि डेस्क पर लगभग 12 फोन रखे हुए हैं। इसके अलावा रजिस्टर, डायरी समेत कई पेपर्स भी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रशस्ति ने लिखा है- स्टेशन मास्टर का डेस्क, मुझे इससे भी अधिक व्यस्त कोई प्रोफेशन दिखाओ।

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर पर कॉमेंट किया है। 6 फरवरी को शेयर किया गया यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देख लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- वो दोस्त जिससे आपको उधारी वापस लेनी है। एक और शख्स ने लिखा है- इसको ऑटोमेट करो, यह कोई सफलता नहीं है। ये काफी दुखी करने वाला है। दूसरे शख्स ने लिखा है-स्टेशन मास्टर नहीं दिख रहा है, उम्मीद है कि वो वहां बैठता भी होगा। तीसरे ने लिखा है- सेक्शन कंट्रोलर डेस्क अभी भी स्टेशन मास्टर के डेस्क को मात देता है।

मि.इंडिया फिल्म का सीन

चौथे यूजर ने लिखा है- मुझे इतने सारे फोन देख कर मि.इंडिया फिल्म का एक सीन याद आ गया।एक युवक ने लिखा है- ये सब दिखाने के लिए होते हैं, असली फोन एक ही होता है। बहरहाल, यह तस्वीर देख आपके मन में क्या विचार आया। अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *