|

200KM लंबी नहर के पास दिखे अजीब निशान, फिर पानी से बाहर आती चीज देख उड़े होश

मध्य प्रदेश के बड़वानी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार इंदिरा सागर डैम की 200 किमी लंबी मुख्य नहर में गिर गई. हादसे होते ही हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 15 घंटे तक चला. रेस्क्यू टीम ने आखिरकार एक सफेद कार को पानी से बाहर निकाला. कार के साथ-साथ उसे चलाने वाले का शव भी बाहर आ गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह शव शहर के संभ्रांत परिवार के सदस्य का बताया जा रहा है. इस हादसे की चौंकाने वाली बात यह है कि जब कार नहर में गिरी तो किसी तरह की टूट-फूट उसके किनारे नहीं दिखाई दी. केवल टायर घिसटने के निशान मिले थे.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने 25 फरवरी की शाम करीब 6 बजे नहर के किनारे टायर घिसटने के निशान देखे. इसके बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि एक कार नहर में गिरी है. धीरे-धीरे ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम नहर के पास पहुंची.

ट्रैक्टर से बाहर खींचकर निकाली कार

25 फरवरी की शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चला. उसके बाद उसे रोक दिया गया. 26 फरवरी को सुबह होते ही रेक्स्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया. चूंकि, इस हादसे के लिए क्रेन बुलवाई गई थी, लेकिन उसे आने में समय लग रहा था. इस बीच रेस्क्यू टीम ने ट्रैक्टर का इंतजाम किया. कार पानी के नीचे कांटों में फंस गई थी. टीम ने कार को ट्रैक्टर से खींचकर नहर से बाहर निकाला. कार के बाहर निकालते ही उसमें से एक व्यक्ति का शव भी निकला. जांच में युवक की पहचान 55 वर्षीय राजू उर्फ उमेश गौड़ निवासी खुरमपुरा के रूप में हुई. बताया जाता है कि राजू शहर के संभ्रांत परिवार का सदस्य है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *