स्टेशन पर नजदीक आया अनजान शख्स, मांगने लगा फोन, कहा घर पर करनी है बात, फिर किया ऐसा कारनामा

भारत में लोग आसानी से किसी की भी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं. अगर कोई जरा सी भी परेशानी दिखाता है तो लोग उसकी मदद के लिए आगे आ जाते हैं. भारतीयों के इस हेल्पफुल नेचर की वजह से कई लोग गलत फायदा उठाने भी आ जाते हैं. कई लोग मदद के नाम पर लोगों को ठगने के फिराक में भी जुट जाते हैं. ऐसे कई ठग भारत में एक्टिव हैं, जो लोगों को झूठी परेशानी बताकर ठग लेते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी पब्लिक प्लेस में हो और अचानक कोई आपसे आपका मोबाइल मांगने आ जाए. किसी की बैटरी लो हो जाती है, किसी का फोन गुम हो जाता है. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग सामने वाले की मदद कर देते हैं. लेकिन हाल ही में ऐसे एक शख्स की मदद करना भागलपुर के रहने वाले सुमित को भारी पड़ गया. रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने कॉल करने के बहाने उसका महंगा फोन चुरा लिया.

बेचारा बनकर आया था सामने

इस मामले की रिपोर्ट भुक्तभोगी ने जोगसर थाना में की है. शख्स ने अपनी कंप्लेन में बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक शख्स उसके पास आया. उसने सुमित से एक कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा. शख्स ने कहा कि उसका फोन ऑफ़ हो गया है. इस कारण उसे मोबाइल चाहिए. उसे बस अपने घर पर एक कॉल कर बताना है कि वो स्टेशन पहुंच गया है. सुमित ने भी तरस खाकर उसे फोन दे दिया. लेकिन उसे क्या पता था कि आगे क्या होने वाला है.

मोबाइल ले भागा शख्स

जैसे ही सुमित ने शख्स को अपना फोन दिया, वो बात करने के बहाने उससे थोड़ा आगे चला गया. इसके बाद देखते ही देखते वो स्टेशन से गायब हो गया. सुमित ने शिकायत में बताया कि जब उसने वापस से अपने नंबर पर कॉल किया तो शख्स ने फोन उठाया. उसका मोबाइल लौटाने के उससे पच्चीस हजार रुपए मांगे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को कॉल किया, जहां उन्होंने कहा कि उनका बेटे से कोई रिश्ता नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *