Stree 2 Box Office Collection: तीसरे वीकेंड में बंपर कमाई के बाद स्त्री 2 को बड़ा झटका, सोमवार को गिरा बिजनेस, कमाई हुई बस इतनी
Stree 2 Box Office Collection: कॉमेडी फिल्मों को तो वैसे भी लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन उसी के साथ हॉरर का भी तड़का लग जाए तो क्या ही कहना है. कुछ ऐसा ही तड़का पिछले महीने सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ ने भी लगाया है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मानों इतने दिनों में कब्जा ही कर लिया हो. हालांकि, तीसरे वीकेंड की बंपर कमाई के बाद सोमवार को ‘स्त्री 2’ को बड़ा झटका लगा है. तीसरे वीकेंड में जहां फिल्म ने 47 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं सोमवार यानी 19वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने लोगों को फुल एंटरटेन किया है. साल 2018 में आई ‘स्त्री’ के पहले पार्ट को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन इसके सीक्वल के लिए ऑडियंस का रिएक्शन काफी ज्यादा अलग है. फिल्म की पूरी कास्ट ने फिल्म में अपने किरदार में एक नई जान डाली है. चंदेरी का ‘सिरकटा’ जहां एक तरफ लोगों को डराने में कामयाब रहा, तो वहीं बाकी की स्टार कास्ट की कॉमिक टाइमिंग ने सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाते -हंसाते लोट-पोट भी करा दिया. ‘स्त्री 2’ तीसरे वीकेंड में कमाई के मामले में तमाम हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर रही. हालांकि, वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा है.
19वें दिन फिल्म की घटी कमाई
तीसरे हफ्ते में जिस तरह से ‘स्त्री 2’ ने एंट्री मारी थी, पहले सोमवार में उसकी कमाई उस हिसाब से काफी घट गई, लेकिन इसके बावजूद ‘स्त्री 2’ अभी भी कई फिल्मों की 19वें दिन की कमाई के मुकाबले आगे चल रही है. ‘स्त्री 2’ की 19वें दिन की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आइए देखें कि 19वें दिन की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है.
19वें दिन फिल्मों की कमाई-
‘स्त्री 2’ – 6.50* करोड़ रुपए
‘कल्कि 2898 एडी’– 2.4 करोड़ रुपए
‘गदर 2’– 5.1 करोड़ रुपए
‘टाइगर 3’– 1.97 करोड़ रुपए
‘दंगल’– 3.68 करोड़ रुपए
‘आरआरआर’– 3 करोड़ रुपए
आने वाले पार्ट का है सभी को इंतजार
19वें दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 486.55 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ की कमाई की थी. 18 दिनों का आंकड़ा देखें तो ‘स्त्री 2’ ने वर्ल्ड वाइड 688.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबकि, फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपए है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म इस हफ्ते के आखिर में 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
रिलीज के बाद से अपनी कमाई के साथ ही साथ फिल्म ने कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की फिल्मों को पछाड़ कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस के बाद से लोग बेसब्री से फिल्म के आने वाले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने फिल्म में कैमियो किया है.