5200% का दमदार रिटर्न, ₹10,000 बढ़कर हुआ 5 लाख रुपये, निवेशक खुश

बीते कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में धमाकेदार रिटर्न दिया है उसमें Gensol Engineering भी एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 4 साल के दौरान 5200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 4 सालों में निवेशकों का पैसा 10,000 रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया है।

6 महीने में पैसा लगभग डबल

इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक महीने के दौरान 32 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं, पिछले 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 91 प्रतिशत का लाभ हुआ है। बता दें, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई में 1110.10 रुपये थी।

किसके पास कितना हिस्सा?

कंपनी के शेयर होल्डिंग्स के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.59 प्रतिशत की है। वहीं, 37.41 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक के पास है। दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग्स के अनुसार दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास 1.51 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 312 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

क्या करती है कंपनी?

Gensol Engineering एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देने वाली कंपनी है। कंपनी सोलर पॉवर प्लांट को भी बनाती है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। कंपनी में मौजूदा समय में 240 कर्मचारी हैं। बता दें, कंपनी ने पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लांट भी लगाया है। जहां थ्री व्हीलर्स और चार पहिया गाड़ियां बनाई जाएंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *