फ्लाइट में आया ऐसा ‘मेहमान’, जिसे देख सकते में आए यात्री, ‘डर’ के साए में गुजरा सफर, फिर ऐसे निकली भड़ास

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह के करीब चार बज रहे होंगे. मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E-534 में पैसेंजर की बोर्डिंग शुरू हो चुकी थी. एक-एक कर सभी मुसाफिर विमान में प्रवेश कर अपनी-अपनी सीटों पर बैठ चुके थे. फ्लाइट की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी और केबिन-क्रू विमान के दरवाजे बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके थे.

फ्लाइट का दरवाजा बंद होता, इससे पहले न जाने कहां से दो-तीन ‘बिन बुलाए मेहमान’ विमान के अंदर घुस आए. इन मेहमानों के पास न ही मुंबई से अहमदाबाद यात्रा करने की कोई टिकट थी और न ही बैठने के लिए कोई सीट आरक्षित थी. इनका जहां मन करता, वहां बैठ जाते. कभी तीनों एक साथ एक सीट पर बैठ जाते, तो कभी तीनों अलग-अलग सीटों में आराम फरमाने लगते. वहीं केबिन क्रू ने इन तीनों को विमान से बाहर निकालने की भरपूर कोशिश कर ली, लेकिन इन पर किसी का बस नहीं चला.

वहीं, विमान में सवार यात्रियों की बात करें तो इन मेहमानों को देखकर उन सभी की जान सकते में आ गई. ये तीनों जिस तरफ जाते, उधर बैठे मुसाफिरों का दम निकलने लगता. इन यात्रियों के लिए करीब एक घंटा पांच मिनट की फ्लाइट का सफर डर के साए में बीता. सुबह करीब 5 बजकर 42 मिनट पर यह फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर लैंड हुई. फ्लाइट से बाहर आने के बाद गुस्‍साए यात्रियों ने सबसे पहले इन ‘मेहमानों’ की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करना शुरू किया.

फ्लाइट में कौन थे बिन बुलाए

‘मेहमान’दरअसल, फ्लाइट में जबरन घुस आए जिन मेहमानों की यहां बात हो रही है, वह कोई और नहीं, बल्कि मच्‍छर है. मुंबई से अहमदाबाद आई इस फ्लाइट में मच्‍छरों ने यात्रियों की नाक में दम कर दिया. यात्रियों की शिकायत के बाद फ्लाइट में सवार केबिन क्रू ने इन मच्‍छरों को भगाने की कोशिश तो की, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश काम न आई. आखिर में, इन मच्‍छरों ने भी यात्रियों के साथ मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर तय किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *