पार्क में घूम रहा था सात साल का बच्‍चा, हाथ लगी ऐसी चीज, पल भर में पर‍िवार हो गया मालामाल

क‍िस्‍मत अच्‍छी हो, तो आप पलभर में रंक से राजा बन सकते हैं. सात साल के एक बच्‍चे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. रोजाना की तरह वह सुबह-सुबह पार्क में घूमने के ल‍िए गया था. लेकिन उसके हाथ एक ऐसी चीज लगी क‍ि पलभर में उसका पर‍िवार मालामाल हो गया. सोशल मीडिया पर बच्‍चे की यह खोज खूब वायरल हो रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वींसलैंड का रहने वाला रिले बेटरिज अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर स्‍थ‍ित पार्क में रोजाना की तरह खेलने के लिए गया था. तभी उसे एक चमकता हुआ पत्‍थर मिला. उसने सोचा क‍ि कोई मोती होगा. वह उठाकर घर ले आया. जब जौहरी को इसे दिखाया गया तो पता चला क‍ि यह 14.5 कैरेट का नीलम है. बाजार में इसकी कीत 10,000 डॉलर यानी तकरीबन 8.83 लाख रुपये है. ट‍िकटॉक पर वायरल हो रहे वीडियो में रिले को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाया गया है. वह अपने पिता मैट को दुर्लभ पत्थर दिखाने के लिए उत्साह से दौड़ता हुआ भागा जा रहा है. मैट और एम्बर बेटरिज का क्वींसलैंड में कारोबार है.

अब तक का सबसे कीमती पत्‍थर

मैट ने कहा, मेरा बेटा तब से नीलमण‍ि की तलाश कर रहा है, जब वह सिर्फ 3 साल का था. उस वक्‍त उसने मेरे कंधे पर रहते हुए एक नीलम को ढूंढ ल‍िया था. लेकिन यह अब तक का सबसे कीमती पत्‍थर उसे मिला था. कुछ समय पहले बेटरिज को अपनी बच्ची को ले जाते समय मिट्टी में गहराई में दबा हुआ 2,000 डॉलर का नीलम मिला था. रत्‍नों को तराशने वाली पीटरसन ने कहा, रिले के पास जो नीलमणि है, वह वाकई अद्भुत है. उसमें कोई आंतरिक फ्रैक्चर नहीं है. इसकी कीमत 10,000 डॉलर से भी काफी ज्‍यादा हो सकती है. अगर इसे तराशा गया तो यह काफी पैसा देकर जाएगा. उन्‍होंने समझाते हुए कहा क‍ि गहरे रंग की तुलना में चमकीले रंग अधिक कीमत पर बिकते हैं. इस वीडियो को टिकटॉक पर लगभग 2 मिलियन बार देखा गया है.

लोग बच्‍चे को बधाई दे रहे

कई लोग बच्‍चे को बधाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, निश्चित रूप से इसकी वजह से उसे स्कूल से एक दिन की छुट्टी मिल गई होगी. दूसरे ने लिखा, मुझे आश्चर्य है कि वह ठीक-ठीक जानता था कि वह क्या खोज रहा था! हम सभी ने भी शायद ऐसी कोई चीज़ उठाई होगी, लेकिन सोचा होगा कि यह एक पत्थर है और उसे फेंक दिया होगा! मिस्टर बेटरिज केवल एक गैंती और फावड़े का उपयोग करके अपनी भूमिगत खदान में नीलमणि एकत्र करते हैं. दो साल पहले जब वह शाम की सैर पर थे तो उन्हें गंदगी में 834 कैरेट का नीलम मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 12,500 डॉलर थी. 1850 के दशक में सोने के खनिकों द्वारा पहली बार रत्नों की खोज के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया के उन कुछ स्थानों में से एक है जहां आंशिक नीलमणि पाए जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *