ऐसी घटिया कप्तानी, बोलर पिटे तो दिग्गजों के साथ फ़ैन्स ने भी हार्दिक को सुना दिया!
मुंबई इंडियंस बोलर्स के धागे खुल गए. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा. ऐसी पिटाई कि IPL के तमाम रिकॉर्ड्स देखते ही देखते टूट गए. ऐसी पिटाई के बाद टीम के साथ कप्तान को भी निशाने पर आना ही था. हार्दिक आए भी. फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने हार्दिक पर जमकर निशाना साधा. और ऐसे लोगों को लीड किया इरफ़ान पठान ने.
इरफ़ान के भाई यूसुफ़ ने भी ऐसा ही कुछ सोचा. वह लिखते हैं,
‘SRH ने ग्यारह ओवर्स में ही 160 से ज्यादा स्कोर कर लिया है. और जसप्रीत बुमराह को अभी तक सिर्फ़ एक ओवर ही क्यों दिया गया? आपके बेस्ट बोलर को तो अब बॉल करना चाहिए. मुझे यह खराब कप्तानी लग रही है.’
एक फ़ैन ने मजे लेते हुए लिखा,
‘मैं सोच रहा हूं कि बुमराह को T20 वर्ल्ड कप के लिए बचाकर पंड्या कमाल की कप्तानी कर रहे हैं. मैं इसकी तारीफ़ करता हूं.’
तो एक फ़ैन को इसमें साजिश दिख गई. इन्होंने लिखा,
‘मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि पूरी टीम मिलकर पंड्या को कप्तानी से हटवाना चाहती है?’