Abhishek Sharma: 16 गेंद में फिफ्टी ठोकने वाले को चप्पल से मारेंगे युवराज, इस गलती के लिए नहीं कर रहे माफ

आईपीएल 2024 में बुधवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूटे। बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों- अभिषेक शर्मा (23 बॉल में 63 रन) और ट्रेविस हेड (24 बॉल में 62 रन) ने बल्ले से बवंडर लाया। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ट्रेविस हेड ने जब 17 साल के मफाका को छक्का जड़ा तो फैंस को डेविड वॉर्नर की याद आई होगी। हेड ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाकर SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा तो अभिषेक शर्मा ने कुछ मिनट बाद ही 16 गेंदों में इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 9 फोर और 3 सिक्स जड़े, तो वहीं अभिषेक ने कहीं ज्यादा कहर बरपाते हुए 3 फोर और 7 शानदार सिक्स लगाए। SRH अब अपने अगले मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

अंदाजा नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि ट्रैविस हेड उनके पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं। अभिषेक और हेड ने केवल 3.4 ओवर में 68 रन जोड़े। इसी पार्टरनशिप ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 277 रन तक पहुंचाने की नींव रखी। 31 रन से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था। अभिषेक ने कहा, ‘ट्रैविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उसके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल खेल खेलना चाहता था। आउट होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज अर्धशतक था और हां, मैंने इसका आनंद लिया।’

चप्पल से स्वागत करेंगे युवराज सिंह

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के जड़ते हुए सिर्फ 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। अब आईपीएल में 16 गेंद में फिफ्टी ठोककर अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु को सलाम किया है। मगर युवराज अपने चेले का स्वागत चप्पल से करना चाहते हैं। दरअसल, अभिषेक शर्मा की इस पारी को देखने के बाद युवराज ने ट्वीट किया, ‘वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।’ पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा के खेल को निखारने में युवराज सिंह का बड़ा हाथ है। युवी को अभिषेक, शुभमन गिल और गुरकीरत मान का मेंटॉर माना जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *