‘ऐसे सर्जरी करेंगे, पटेगा सिर्फ अमीर लड़का’, क्लीनिक ने लड़कियों को दिया अजीब ऑफर, चौंक गए लोग!

अपनी बिजनेस या दुकान चलाने के लिए व्यवसायी अपने कस्टमर्स को तरह-तरह के ऑफर देते हैं. अगर कुछ खाने-पीने की दुकान हो तो डिस्काउंट मिलता है, अगर कोई जनरल स्टोर हो तो कुछ न कुछ फ्री में दिया जाता है. सोचिए अगर कोई क्लीनिक खोलकर बैठा हो, तो वो क्या ऑफर देगा? अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो चलिए चीन की एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक का बेहद अजीबोगरीब मार्केटिंग ट्रिक बताते हैं, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुातबिक क्लीनिक की ओर से लड़कियों को ये लालच दिया जा रहा है कि अगर वो एक खास किस्म की प्लास्टिक सर्जरी कराएंगी, तो देखने में ही वो अमीर लगेंगी और उनसे सिर्फ अमीर लड़के ही पटेंगे. इसके लिए क्लीनिक अच्छी-खासी रकम भी चार्ज कर रहा है. ये मामला चीन के कॉमर्शियली रिच शहर शंघाई का है.

‘यहां सर्जरी कराई तो पटेंगे अमीर लड़के’

शंघाई की इस कंपनी का नाम जीन ब्यूटी बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Gene Beauty Biogenetic Engineering Co Ltd.) है.साल 2021 से ही कंपनी अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एडवरटाइज़ करती रही है. इसके एक विज्ञापन में लिखा गया है – ‘एक ‘Reborn Beauty’ से बना चेहरा Louis Vuitton के बैग से मैच करता है और एक अमीर आदमी के शादी के लिए आपको अमीर दिखने वाला चेहरा भी चाहिए.’ एक अन्य विज्ञापन में कहा गया है – ‘अगर आप शादी करने जा रहे हैं, अमीर से करिए. अगर आप सुंदर बनने जा रहे हैं, बहुत ज्यादा सुंदर बनिए । अब भुगतनी पड़ेगी सज़ा …

इस सर्जिकल प्रोसीज़र के लिए कंपनी अच्छी खासी रकम भी चार्ज की जा रही है. जैसे ही चीन के National Enterprise Credit Information Publicity System को इसकी खबर लगी, अधिकारियों की ओर से कंपनी पर साढ़े तीन लाख का फाइन लगाया गया है. ये जुर्माना सामाजिक नैतिकता तोड़ने और विज्ञापन के कानून को तोड़ने के लिए लगाया गया है. वैसे चीन की कुछ फीमेल सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स भी यहां महिलाओं को अमीर लोगों से शादी करने की सलाह देती रहती हैं और इसके लिए कोर्स तक बेचती हैं. इनमें से कुछ पर चीन की ओर से पाबंदी भी लगाई जा चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *